ICC World Cup 2023 : Ind Vs Pak हो सकते है ये 3 बदलाव

अहमदाबाद : भारत और पाकिस्तान के बिच खेला जाने वाला निर्णायक मुकाबला अब कुछ ही घंटो की दुरी पर है.यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है. इसी बिच भारत ने अपने टीम में तीन बदलाव करने जा रही है.

पहला बदलाव : शार्दुल की जगह सुर्या

अहमदाबाद की पिच को देखते हुए यह बल्लेबाजी के लिये काफी उपयुक्त साबित हो सकती है और रनो की बरसात को मध्य नजर रखते हुए शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है.सूर्या के आने से बैटिंग लाइनअप में अच्छी गहरायी आ सकती है और भारत पाकिस्तान को अच्छे रनो का टारगेट दे सकता है.

दूसरा बदलाव :सिराज की जगह शमी

भारतीय टीम में दूसरा बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है.पाकिस्तान को कम रनो में समेटने के हेतु मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को खिलाया जा सकता है. पिछले दो मैच को मध्य नजर रखते हुए सिराज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है.शमी का अनुभव और गेंद को स्विंग कराने की स्किल की वजह से उनको यह मौको मिलेगा

तीसरा बदलाव :कुलदीप की जगह अश्विन

T20 World Cup 2022 अगर आपको याद हो तो आश्विन ने आखरी गेंद पर चौका मारके भारत को जिताया था.आश्विन का अनुभव और गेंदबाजी के साथ साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है जैसे की हमने पहले ही बात की की यहाँ पिच बल्लेबाजों के लिए काफी कारगर साबित होगी इसी वजह से भारत अपनी बैटिंग लाइनअप मजबुत बनाने पर पुरा फोकस करेगी

Leave a Comment