Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना वायरस ने पूरी ताकत से दोबारा हमला किया है। लेकिन लोग इसकी परवाह किए बिना अभी भी बिना मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग के घूम रहे हैं। नियमों की धज्जियां उड़ाती एक तस्वीर दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आई, जिसे नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
morning at airport..people jumping queues ,explanation 👉(hum late ho rahe hai) n v woke up early to stand in line😆,masks half worn
(on chin) explanation 👉comfortable nahi hai ,v wear our 😷 with utmost caution.Buck up people let’s be better for ourselves n everyone around us.— Neha Dhupia (@NehaDhupia) April 4, 2021
पोस्ट में लिखा लोग क्या कर रहे हैं
नेहा ने लिखा- सुबह एयरपोर्ट पर लोग लाइन में कूदे पड़े थे, सफाई दी- हम लेट हो रहे हैं और हम लोग सुबह जल्दी उठें हैं लाइन में लगने के लिए। मास्क आधे पहने, ठोढी पर। सफाई- कम्फर्टेबल नहीं है। हम अपने पहने रहे कम से कम निर्देशों तो मान रहे हैं। समझो यार, हमारे लिए और हमारे आस-पास के लोगों के लिए बेहतर बनो।
भीड़ का फोटो किया शेयर
नेहा ने दूसरे पोस्ट में भीड़ का फोटो शेयर करते हुए लिखा- साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का भी कोई मतलब नहीं। प्लीज मास्क पहनो। सैनिटाइज करो और दूरी बनाकर रखो। आखिर और कितनी बार हमें इस बात को दोहराना होगा। अपने लिए, हमारे लिए।