- Hindi News
- International
- The World’s Largest Canvas Painting Sold For 450 Crores Rupees, It Is As Big As 6 Tennis Courts
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दुबई17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
1065 पेंट ब्रश और 6300 लीटर पेंट से बनी इस पेंटिंग के सभी 70 फ्रेम फ्रांसीसी बिजनेसमैन आंद्रे अब्डोन ने खरीदे हैं।
दुनिया की सबसे बड़ी कैनवास पेंटिंग करीब 450 करोड़ रुपए में बिकी है। ‘जर्नी ऑफ ह्यूमैनिटी’ शीर्षक की इस पेंटिंग को ब्रिटिश कलाकार साचा जाफरी ने बनाया है। 1065 पेंट ब्रश और 6300 लीटर पेंट से बनी इस पेंटिंग के सभी 70 फ्रेम फ्रांसीसी बिजनेसमैन आंद्रे अब्डोन ने खरीदे हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग को ब्रिटिश कलाकार साचा जाफरी ने बनाया है।
नीलामी से मिली धनराशि दुनियाभर के बच्चों की बेहतरी के लिए खर्च की जाएगी। यह पेंटिंग कुल 17,176 वर्गफीट में बनी है यानी लगभग 6 टेनिस कोर्ट के बराबर जगह। इतना ही नहीं, दुनिया के सबसे बड़े ‘आर्ट कैनवास’ के रूप में इसे गिनीज बुक में भी शामिल किया गया है।
इस तरह बनी पेंटिंग
- 70 फ्रेम मिलाकर बनी पेंटिंग।
- 1065 ब्रश का इस्तेमाल हुआ।
- 6300 लीटर पेंट लगा है।