- Hindi News
- International
- IndiGo Flight| Indian Airlines IndiGo Flight Made Emergency Landing In Karachi Pakistan Due To Medical Emergency
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कराची/ नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार तड़के इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस फ्लाइट में एक पैसेंजर अचानक काफी बीमार हो गया था। (प्रतीकात्मक)
मंगलवार तड़के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से पाकिस्तान के कराची में लैंड करना पड़ा। फ्लाइट नंबर 6E 1412 का एक पैसेंजर गंभीर तौर पर बीमार हो गया था। हालांकि, कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद मेडिकल टीम ने इसे मृत घोषित कर दिया।
इंडिगो ने बयान जारी किया
इंडिगो एयरलाइंस के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया- शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के चलते पाकिस्तान के कराची की तरफ डायवर्ट करना पड़ा। हमें दुख की एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद भी इस पैसेंजर को बचाया नहीं जा सका।
पिछले महीने एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी
इससे पहले फरवरी में भारतीय एयर एंबुलेंस की भी इस्लामाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इसकी वजह रीफ्यूलिंग बताई गई थी। एयर एंबुलेंस में ब्रिटिश मरीज था। उसके साथ एक डॉक्टर और दो नर्स भी थीं। वे सभी कोलकाता से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे जा रहे थे। करीब दो घंटे बाद रिफ्यूलिंग कर विमान ने उड़ान भरी थी।